About

Positive Thoughts – अपनी सोच के साथ अपने LIFE को कैसे IMPROVE करे


क्या आप अनुमान लगा सकते है कि SUCCESSFUL और HAPPY लोग पूरे दिन के बारे में क्या सोचते हैं?
इसका ANSWER बहुत EASY हैं.
ज्यादातर TIME  HEALTHY, HAPPY लोग सोचते है की वो क्या पाना चाहते है और वो उसे कैसे प्राप्त करें.इस तरह से एक POSITIVE THOUGHT विकसित(DEVELOP) करने से वास्तव में आपकी पूरी LIFE बदल सकती हैं.
Image result for be positive at every situation
जब भी आप ये सोचते और बातें करते रहते है कि आपको वो चीज़ कैसे पाना है तो आप अपनी LIFE में ज्यादा HAPPY रहेंगे और अपने ऊपर आपका ज्यादा CONTROL रहेगा.

1- POSITIVE THOUGHTS इतने POWERFUL क्यों होते हैं?


Image result for positive thought why so powerful
OPTIMIST(आशावादी) लोग किसी भी WORK में FAIL होने या कोई झटका खाने से अच्छे से सबक लेते हैं.जो हुआ उसके लिए किसी और को परेशान या दोष देने के बजाय वे अपनी EMOTION पर CONTROL करके रखते हैं और खुद से कहते है कि "मैं इस EXPERIENCE से क्या सीख सकता हूँ".
आज से ही आप सीखना शुरू करे की अपने लिए आप POSITIVE THOUGHT और POSITIVE ATTITUDE कैसे रखे.

2- POSITIVE THINK के लिए आप अपने MIND को कैसे TRAINED करे?


MIND को POSITIVE THINK के लिए TRAINED करने का CONCEPT सरल है.आपके दिमाग में एक समय में केवल एक विचार पर FOCUS करने के लिए पर्याप्त SENSE OF CONTROL हैं.तो आप अपने MIND को तब तक FOCUS उस चीज़ पर रखे जिससे आपका WORK पूरा हो.और जब कोई नई चीज हो उससे RELATED तो आप उसपर FOCUS करे ऐसा करने से आपका MIND TRAINED होगा अच्छे से.

3- कोई भी ACTION लेते समय आपका POSITIVE ATTITUDE बरकरार रखना होता हैं


Image result for be positive at every situation

जब PLAN के अनुसार सब कुछ ठीक चल रहा होता है हम आसानी से हँसते है और ENJOY करते है.ऐसा तब होता है जब आप ढ़ेर सारी DIFFICULTIES और FALIURE का सामना करते हैं ख़ुद को और सारी दुनिया को बताते हैं कि आप कैसे इंसान हैं और आपका ATTITUDE कैसा है.
सुनिश्चित करें की आपका ATTITUDE POSITIVE है.

4- POSITIVE THINKING से आपको कैसे HELP मिलती हैं.


POSITIVE ATTITUDE विकसित करने से आपको बहुत सारे रास्ते मिलते है किसी भी WORK को करने के लिए.
जब आप POSITIVE  सोचते हैं तो आप अपने MIND को किसी भी संदेह या NEGATIVE THOUGHT से आपके MIND को दूर रखता हैं.कुछ समय बाद जब आप POSITIVE THINK करते रहेंगे तो आपको अपने आस पास बहुत अच्छा CHANGE देखने को मिलेगा.आप पहले से ज्यादा CONFIDENT होंगे किसी भी WORK को करने के लिये.आप पहले से ज्यादा HAPPY FEEL करेंगे.

POWER OF POSITIVE THINKING और POSITIVE ATTITUDE DEVELOP करने के बारे में मेरे BLOG को पढ़ने के लिए धन्यवाद(THANK YOU).


For more Info: https://steps2motivations.blogspot.in/
Mail Me : businesswithmanishverma@gmail.com
Contact me:7003599472




4 comments :

© 2019 steps2motivations.blogspot.com. All rights reserved.